About Product
भारत के उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी एक कुशल राजनयिक, समर्पित शिक्षाविद् तथा प्रखर वक्ता हैं। यह पुस्तक अनेक विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, सेमिनारों, व्यवसायियों की बैठकों में, पुस्तकों के लोकार्पणों, समारोहों और औपचारिक उद्घाटनों में दिए गए भाषणों का संग्रह है। इसमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के अनेक जटिल और अनुत्तरित प्रश्न तथा ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं। इन भाषणों में राष्ट्रीय कार्यसूची के बहुत व्यापक विषय भी आ गए हैं, और ये भारत की वर्तमान और भविष्य की अवस्थाओं को बनानेवाले मूल तत्त्वों को प्रकट करते हैं। भारतीय लोकतंत्र विशाल है, तो इसकी समस्याएँ भी अधिक संख्या में हैं। भारत का भविष्य उज्ज्वल है, स्वर्णिम है। भारत वैश्विक स्तर पर उभर रहा है और आज पूरे विश्व में इसकी एक विशिष्ट पहचान है। भारत के द्वितीय सर्वोच्च नागरिक डॉ. हामिद अंसारी की लेखनी और चिंतन भी प्रमाणित करता है कि भविष्य का दृश्य ही ‘उभरता भारत’ है। मोहम्मद हामिद अंसारी अगस्त 2007 से भारत के उपराष्ट्रपति हैं। डॉ. एस. राधाकृष्णन के बाद वे एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो इस पद पर लगातार दो बार निर्वाचित हुए। राज्यसभा के पदेन उपसभापति होने के साथ ही डॉ. अंसारी विश्व मामलों की भारतीय परिषद् तथा भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के य, और दिल्ली, पंजाब तथा पुदुचेरी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी हैं|
Tags:
Fiction;