About Product
बिहार का अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। यहाँ प्राकृतिक; सांस्कृतिक; राजनीतिक; सामाजिक; भौगोलिक; जनजातीय संरचना की अद्भुत विविधता देखी जाती है। ऐसे उन्नत बिहार के प्रति लोगों में सहज स्वाभाविक जिज्ञासा रहती है। इस जिज्ञासा के समाधान हेतु बिहार की सम्यक् जानकारी को निम्न सेटों के अंदर प्रस्तुत किया गया है-बिहार का इतिहास; बिहार आंदोलन; भौगोलिक अवस्थिति; नदी तंत्र; खनिज-संसाधन; उद्योग-धंदो; कृषि आंदोलन; वन एवं राष्ट्रीय उद्यान; जनजातीय समाज इत्यादि। ये तथ्य अत्यंत संक्षेप में प्रश्नोत्तर शैली में दिए गए हैं। बिहार राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूरी पुस्तक।
Tags:
Competitive examinations;
General knowledge;