About Product
यह पुस्तक भारत के विद्यार्थियों को यूरोप के इतिहास का पर्याप्त ज्ञान देने के लिए लिखी गयी है। पुस्तक को सब प्रकार से उपयोगी बनाने के लिए भरसक यत्न किया गया है। आधुनिक यूरोप का इतिहास समस्त संसार के लिए शिक्षाप्रद है। जिन देशों ने आजकल उन्नति की है उन्होने यूरोप से प्रेरणा और प्रोत्साहन लिया है। इस पुस्तक के स्वाध्याय से पता लगेगा कि किस प्रकार इटली और जर्मनी का उन्नीसवीं शताब्दी में एकीकरण हुआ। किस प्रकार 1917 में रूस में क्रांति हुई और उसका प्रभाव सारे संसार पर पड़ा । फ्रांस की क्रांति से संसार में ऐसी विचार-धाराएं उत्पन्न हुई जिनका प्रभाव आज भी देखने में आता है। इस संस्करण में एक नया अध्याय डाला गया है जो पुस्तक की उपयोगिता को बढ़ाएगा और पाठकगण को उसका लाभ प्रदान करेगा।
Tags:
BA;
UGC;
Itihas;