About Product
प्रस्तुत पुस्तक के इस संशोधित एवं परिवर्द्धित संस्करण में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र को आधार बनाया गया है जिसके अंतर्गत सभी विषयों को सारगर्भित एवं पूर्ण विश्लेषणात्मक स्वरुप में प्रस्तुत करने के क्रम में उन्हें कम शब्दों में प्रस्तुत करने हेतु चरणबद्ध तरीके से माइंड मैप्स , फ्लो चार्ट्स , टेबल्स एवं बुलेट आदि का सहारा लिया गया है ताकि विषयवस्तु आकर्षण का केंद्र बने एवं अभ्यर्थी पढ़ने हेतु आकर्षित हों तथा उनके लिए कम शब्दों में अधिक विषयवस्तुओं को प्रस्तुत किया जा सके। साथ हीं इसके अंतर्गत यह भी ख्याल रखा गया है कि यह पुस्तक एक वैसी सार संग्रहिका की तरह कारगर साबित हो जिसमें एक मौलिक ग्रन्थ के वे सभी गुण मौजूद हों जो अभ्यर्थियों को सफल बनाने हेतु जरुरी हैं जैसे मौलिक तथ्यों की गुणवत्ता , कम से कम शब्दों में विषय - वस्तुओं को समझाने की क्षमता ,वर्तमान प्रश्नपत्रों के अनुरूप विषय - वस्तुओं का व्यवस्थापन एवं वर्तमान प्रश्नपत्रों के अनुरूप हीं मॉडल प्रश्नपत्रों का समावेश आदि।
Tags:
UPSC;
Civil Services;
Civil Sewa;
General Studies;