About Product
हमारे शरीर से कहीं अधिक जटिल हमारा मन है। शायद यही कारण है कि हम मन को समझने में अकसर भूल करते है। हम शरीर दर्द को तो आसानी से समझ लेते है और उसका त्वरित उपचार भी शुरू कर देते हैं, लेकिन मन के दर्द को नजरअंदाज करते हैं और जन मन की कराह को हम महसूस करते हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है।
Tags:
Medical;