About Product
जीवन रूपी नाव की पतवार साधने का कुशल नाविक जैसा कार्य जितनी कुशलता से स्त्री कर सकती है, पुरुष कदाचित नहीं । स्त्री के निस्सवार्थ प्रेम, वात्सल्य, त्याग, सेवा और समर्पण जैसे गुणों ने ही उसे स्त्रीत्व की उच्च गरिमा दी है । निशि श्रीवास्तव के इस उपन्यास में स्त्रीत्व के उसी आदर्श एवं गरिमा-युक्त स्वरूप की झाँकी प्रस्तुत की गई है । इसमें स्त्री-जीवन के समग्र पक्ष को सर्वथा नूतन दृष्टि से उकेरा गया है । एक उत्कृष्ट सामाजिक उपन्यास ।
Tags:
Non-Fiction;
Stories;