About Product
मनु शर्मा ने साहित्य की हर विधा में लिखा है। उनके समृद्ध रचना-संसार में आठ खंडों में प्रकाशित 'कृष्ण की आत्मकथा' भारतीय भाषाओं का विशालतम उपन्यास है। किताबें: 'तीन प्रश्न', 'राणा साँगा', 'छत्रपति', 'एकलिंग का दीवान' ऐतिहासिक उपन्यास; 'मरीचिका', 'विवशता', 'लक्ष्मणरेखा', 'गांधी लौटे' सामाजिक उपन्यास तथा 'द्रौपदी की आत्मकथा', 'द्रोण की आत्मकथा', 'कर्ण की आत्मकथा', 'कृष्ण की आत्मकथा', 'गांधारी की आत्मकथा' और 'अभिशप्त कथा' पौराणिक उपन्यास हैं।
Tags:
Religious;
Spirituality;