About Product
इस ग्रंथ में आधुनिक भारतीय भाषाओं की साहित्य-संपदा की रूपरेखा प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। इसमें संविधान में स्वीकृत चौदह भाषाओं के साहित्यिक विकास पर संक्षिप्त सर्वेक्षण-लेख संकलित हैं। हिंदी, सिंधी और कश्मीरी को छोड़कर ये सभी लेख मूलत: अंग्रेजीमें लिखे गये हैं जिनका प्रामाणिक हिंदी अनुवाद इस ग्रंथ में प्रस्तुत किया गया है। भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र के समान ही भारतीय साहित्य की समेकित संकल्पना भी देश की त एकता के लिए अत्यंत असवश्यक है जिसकी ओर ग्रंथ के पहले लेख में पूर्ण आस्था के साथ संकेत किया गया है। यदि यह प्रकाशन हमारी आज की सबसे बड़ी आवश्यकता-देश में एकता-अंता की भावना-को सुदृढ् करने में कुछ भी योगदान कर सका तो हमारा विनम्र प्रयास सफल होगा|
Tags:
Essay;