About Product
भारत में लोकतंत्रीय शासन पद्धति है। शासन का मुखिया राष्ट्रपति होता है। एक ओर जहाँ हमारे संविधान ने राष्ट्रपति में अनेक शक्तियाँ निहित की हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ही उनकी समस्त शक्तियों का उपभोग करता है। हमारे यहाँ राष्ट्रपति सेना का सर्वोच्च कमांडर होता है। आपातकाल में राष्ट्रपति की शक्तियों में वृद्धि हो जाती है। प्रधानमंत्री का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान के द्वारा भारत की जनता द्वारा किया जाता है। विधान के अनुसार लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है। पर राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल; जिसमें समस्त संसद् सदस्य एवं विधायक शामिल होते हैं; द्वारा किया जाता है। भारत गणराज्य के अब तक तेरह राष्ट्रपति व तेरह प्रधानमंत्री हुए हैं। प्रस्तुत पुस्तक में भारत के अब तक के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्रियों का जीवन-परिचय; उनका चुनाव तथा शासन के दौरान की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला है। विद्यार्थी; शोधार्थी; परीक्षार्थी ही नहीं; एक आम पाठक के लिए भी समान रूप से उपयोगी जानकारीपरक पुस्तक।
Tags:
Politics;
India;
Political;