About Product
हालाकि अंग्रेजी भाषा में कथा-साहित्य का इतिहास अधिक पुराना नहीं है; फिर भी यह काफी समृद्ध है । इस भाषा के अनेक बड़े कहानीकार हुए हैं और उनकी कहानियाँ भी काफी चर्चित-प्रशंसित रही हैं । संसार की अनेक भाषाओं; जिनमें हिंदी भी है; में उनका अनुवाद हुआ है । किंतु अंग्रेजी की कई श्रेष्ठ कहानियाँ अभी पाठकों; विशेषकर हिंदीभाषी पाठकों; के सम्मुख नहीं आ पाई हैं । निश्चय ही इस कारण पाठकगण न्यूनाधिक अतृप्त रह गए हैं । विदेशी कहानी अनुवाद श्रृंखला के अंतर्गत प्रस्तुत यह पुस्तक ऐसे पाठकों के साथ-साथ अन्य पाठकों को भी तृप्त करेगी; ऐसा विश्वास है; क्योंकि इसमें अंग्रेजी की अनेक श्रेष्ठ कहानियाँ; जो प्रसिद्ध और चर्चित रही हैं; दी गई हैं । इनका विशेष महत्त्व इसलिए भी है कि इनके आधार पर पाठकों को संपूर्ण अंग्रेजी कथा-साहित्य के साथ-साथ तत्कालीन आंग्ल समाज की सभ्यता और संस्कृति को भी समझने में काफी सुविधा होगी ।
Tags:
History;
Stories;