About Product
आखिरी चिट्ठी’ प्रख्यात कथाकार रामदरश मिश्र की कुछ लंबी कहानियों का संग्रह है। ये कहानियाँ कहानी और उपन्यास के बीच एक पुल बनाती हैं। मिश्रजी ने छोटी कहानियाँ भी लिखी हैं। मझोले कद की भी लिखी हैं और दस के लगभग लंबी कहानियों का भी सृजन किया है। मिश्रजी का अनुभव-जगत् बहुत व्यापक है। यह अनुभव-जगत् छोटे जीवन-खंड का भी है और बड़े तथा संश्लिष्ट जीवन-खंड का भी। इन लंबी कहानियों में मिश्रजी ने अलग-अलग प्रकार के चरित्रों एवं उनसे संबद्ध विविध समस्याओं को रूपायित किया है। इनमें शहर और गाँव दोनों के परिवेश हैं। गाँव की अनुभव-संपदा लेकर निकले हुए मिश्रजी ने शहरी जीवन का भी सुख-दु:ख गहरे जिया है। इनकी कहानियों में ग्राम-परिवेश की मुख्यता रही है। शहरी जीवन की कहानियों में भी गाँव आता-जाता रहता है। परिवेश गाँव का हो या शहर का, मिश्रजी की कहानियाँ गहरे से गुजरती हैं। वे संवेदनाओं, सोच, समस्याओं और प्रसंगों के संश्लेष से एक ऐसा लोक रचती हैं, जो पाठकों को अपना लोक प्रतीत होता है। लेखक की प्रगतिशील दृष्टि व्यक्ति और समाज के सुख-दु:ख, संघर्ष, जिजीविषा, संबंधों और मानवीय राग को इस तरह रूपायित करती है कि सामंतीय और पूँजीवादी विसंगतियों का अनावरण होता है और जीवन-मूल्यों की छवियाँ दीप्त हो उठती हैं।.
Tags:
Stories;