About Product
जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करना, फिर उन्हें पाने के लिए अथक परिश्रम करना सबसे जरूरी है। बिना लक्ष्य तय किए कोई भी काम किया जाए, उसकी सफलता में संदेह हमेशा बना रहता है। इसलिए लक्ष्य तय करें और फिर प्राणपण से उनकों सिद्ध करने के लिए अपनी सारी क्षमता और ताकत लगा दें। लक्ष्य-निर्धारण और लक्ष्य-प्राप्ति के बीच के सफर को ठीक तरह से तय करने का मार्ग प्रशस्त करनेवाले प्रैक्टिकल फंडों का संकलन है यह पुस्तक। चाहे स्टीव जॉब्स हों, थामस अल्वा एडिसन या नारायण मूर्ति हों, इनमें से किसी ने औसत विचार नहीं अपनाए, किसी ने भी अपने लक्ष्य के बारे में चर्चा नहीं की, न कभी अपने प्रयासों के बारे में बताया। लेकिन इन सभी ने आखिरकार अपनी उपलब्धियाँ सबको दिखाईं और यही कारण है कि वे वास्तविक सफल लोग माने जाते हैं। इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए, सफलता आपको जरूर हासिल होगी। आपकी लक्ष्य-प्राप्ति को सुनिश्चित करनेवाली एक बेहद उपयोगी पुस्तक।
Tags:
Literature;
Self Help;