About Product
हम में से कम लोग ही यह जानते होंगे कि सुदूर दक्षिणी गोलार्द्ध में बसे ऑस्ट्रेलिया के विद्वानों ने विश्व का एक ऐसा मानचित्र बनाया है, जिसमें दक्षिण ऊपर और उत्तर नीचे की ओर दिखाई देता है। नहीं, इससे कहीं कोई भौगोलिक स्थिति नहीं बदलती। सभी देश यथावत् रहते हुए ही बस उलटे दिखाई देते हैं, किंतु यह भी एक दृष्टिकोण है। साहित्य भी निरंतर कोई नई दृष्टि देता रहता है। ऑस्ट्रेलिया की भाँति ऑस्ट्रेलिया के लेखन तथा वहाँ के महिला लेखन की भी एक अपनी दृष्टि है। मॉलबर्न स्थित डीकिंस यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के सहयोग से चुनी हुई लेखिकाओं की इन कहानियों का हिंदी रूपांतर किया था सुप्रसिद्ध हिंदी लेखिका डॉ. अरुणा सीतेश ने, जिन्होंने कुछ समय पूर्व अमरीकी लेखिकाओं की कहानियों का अनुवाद करके हिंदी साहित्य को एक अनुपम भेंट दी थी। इस अनूठे संग्रह में प्रस्तुत हैं ऑस्ट्रेलिया की नौ समकालीन लेखिकाओं की चुनी हुई अठारह कहानियाँ, जिनके कथ्य, दृष्टिकोण तथा शिल्प की अपनी ही बानगी है।
Tags:
Novel;