About Product
First AID प्राथमिक चिकित्सा—श्यामसुंदर शर्मा प्राय: देखा गया है कि किसी घायल व्यक्ति या किसी रोगी की बिगड़ती अवस्था को देखकर हमारे हाथ-पाँव फूल जाते हैं, हम किंकर्तव्यविमूढ़ की अवस्था में खड़े एक दर्शक मात्र रह जाते हैं—यह हमारे अज्ञान का द्योतक है। यदि चिकित्सकीय उपचार की हमें तनिक भी जानकारी हो तो रोग को और बिगड़ने या संक्रमण आदि से बचाया जा सकता है। ऐसे रोगों में (यथा—दिल की बीमारी), जिनमें उपचार की प्रारंभिक सहायता में तनिक भी देरी किए जाने से रोगी की जान भी जा सकती है, प्राथमिक उपचार की भूमिका देवदूत सी है। प्राथमिक उपचार वह उपचार है, जो किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अथवा किसी भयंकर रोग से अचानक पीड़ित हो जानेवाले व्यक्ति को तत्काल दिया जाता है। इसका उद्देश्य पीड़ित व्यक्ति के जीवन की रक्षा करना, उसे पीड़ा से राहत पहुँचाना, उसकी हालत को और अधिक बिगड़ने से रोकना तथा उसे पुन: स्वस्थ होने में मदद देना होता है। यह साधारण व्यक्ति द्वारा कुशल चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध होने तक दिया जानेवाला ‘जीवनरक्षक उपचार’ है। सरल भाषा और सचित्र व्याख्या के साथ प्रस्तुत यह बहूपयोगी पुस्तक हर आयुवर्ग के पाठकों के लिए ही नहीं, हर परिवार के लिए संग्रहणीय है।
Tags:
Medical;