About Product
अंक आज के मानव का सर्वाधिक विश्वस्त मित्र, सहचर एवं पथप्रदर्शक है । अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है, जिसे सामान्य समझ-बूझ का व्यक्ति भी थोड़ा- सा यत्न करके सीख सकता है और जिसकी सहायता से केवल जन्मतिथि के आधार पर ही अपने मित्र, प्रेमिका, पति, पत्नी, पुत्र, नौकर, अधिकारी अथवा किसी भी व्यक्ति के न केवल चरित्र, स्वभाव, रुचि एवं विचारधारा के बारे में पूरी-पूरी और सही जानकारी प्राप्त कर सकता है, बल्कि विदेश यात्रा अथवा लॉटरी, जुआ एवं रेस तथा हानि-लाभ, हार-जीत, सुख- दु:ख, जीवन -मरण, तेजी-मन्दी, विवाह, पुत्र या कन्या सम्बन्धी अनेक प्रकार के प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त कर सकता है । अंक ज्योतिष मूलत: भारतीय है, परन्तु आजकल जिस रूप में यह भारत में प्रसिद्ध और प्रचलित हो रहा है, इसका वह स्वरूप अवश्य ही पाश्चात्य है । प्रस्तुत पुस्तक विद्वान् लेखक के वर्षों के सतत परिश्रम, खोज एवं अनुभव के आधार पर लिखी गयी है, जिसके द्वारा आप जहां स्वयं लाभ उठा सकते हैं. वहीं अपने मित्रों, सम्बन्धियों एवं परिचितों का भी उचित मार्गदर्शन कर सकते हैं ।
Tags:
Astrology;