About Product
हालाँकि औषधीय पौधों पर वर्तमान में बहुत सी पुस्तकें बाजार में उपलब्ध हैं; मगर उनमें अपने विषय की दी हुई जानकारियों अनुभव व ज्ञान के हिसाब से अल्प ही हैं। इस पुस्तक में विविध संस्थाओं, विद्यापीठों तथा कृषि कार्य से प्राप्त अपनी और अन्य संबंधित किसानों की अनुभवपरक जानकारियाँ देने का प्रयत्न किया गया है। महत्त्वपूर्ण बात यह हें कि इस पुस्तक में उन्हीं पौधों को शामिल किया गया है, जो ज्यादा प्रचलित हैं और बाजार में जिनकी अत्यधिक माँग है तथा जो अलग-अलग जलवायु एवं भइम के प्रकार से व्यावसायिक फसल के तौर पर उपयोगी हैं। जंगलों के विनाश से कई वनौषधियाँ विलुप्तप्राय हो गई हैं। अत: इन वनौषधियों की प्राप्ति हेतु जंगलों पर निर्भर न रहना पड़े तथा खेती द्वारा उच्च कोटि की वनस्पतियाँ प्राप्त हों, उनका निर्यात हो और किसानों को अच्छी आमदनी हो-इसी उद्देश्य से प्रस्तुत पुस्तक का लेखन किया गया है। आशा है, इसके माध्यम से किसानों, भैषज व्यापारियों. दवा निर्माताओं एवं उपभोक्ताओ को वनौषधियों की विशद जानकारी उपलब्ध होगी, शुद्ध औषधियाँ प्राप्त होंगी तथा उनको अधिकाधिक आमदनी एवं लाभ प्राप्त होगा।
Tags:
Health & Fitness;