About Product
एक उद्यमी के रूप में जिसने जमीन पर एक-एक ईंट रखकर एक सुदृढ़ किला तैयार किया है; मैं इन राज-रहस्यों तक सीमित; किंतु बहुमूल्य पहुँच बनाने में सफल रहा हूँ। एक मैनेजमेंट लेखक और गाइड के रूप में मैं अपना यह कर्तव्य समझता हूँ कि इस सीमित किंतु अमूल्य बुद्धिमत्ता को अपने उन तमाम साथी उद्यमियों; कारोबारियों और छोटी कंपनियों के कर्मचारियों से साझा करूँ; जो इन सिद्ध हथियारों के बूते सफलता की रोशनी देखने में सक्षम बनें। यह पुस्तक तमाम गुप्त संहिता को उजागर कर पाएगी या नहीं; लेकिन यह आपको वह कॉरपोरेट योद्धा बनने में मदद करेगी; जो एक दिन विजयी बनेगा। न तो मैं आराम करूँगा और न ही आपको आराम करने दूँगा। मैं यहाँ जो स्थापित करने की कोशिश कर रहा हूँ; वह न केवल उद्यमियों; बल्कि उन तमाम कारोबारी लोगों; चाहे वे स्व-निर्मित उपक्रम या पारिवारिक कंपनियाँ चलाते हों या वे इन कंपनियों में कर्मचारी हों या बड़े संगठनों में मैनेजर हों—के छोटे और मँझोले कारोबारों को विशाल निगमों और धीमी रफ्तार वाले विभागों को लाभकारी इंजनों में तब्दील करने की शाश्वत खोज है। और हाँ; यह साधारण कॅरियरों को चमकदार व सफल कहानियों में रूपांतरित करने की चाहत है। आसमान से आगे यह दिखाने का एक प्रयास है कि ऐसा कैसे किया जा सकता है। —इसी पुस्तक से व्यापार को चमकदार बनाने के व्यावहारिक नुस्खे और सूत्र बतानेवाली यह पुस्तक न केवल छोटे एवं मँझोले व्यापार-मालिकों; उनके कर्मचारियों और तमाम तरह के उद्योगों के मैनेजरों; बल्कि युवा कार्याधिकारियों एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को चमकदार कॉरपोरेट कॅरियर बनाने में समान रूप से उपयोगी है।
Tags:
Business Studies;
Self Motivation;