About Product
यह पुस्तक भारत की मौजूदा चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है, जो सबसे अधिक वोट पाने वाले विजेता (फर्स्ट पास्ट द पोस्ट अथवा एफपीटीपी) की व्यवस्था पर आधारित है। एफपीटीपी व्यवस्था के तहत चुनाव होने के कारण भारत में जनप्रतिनिधि अल्पसंख्यक यानी कम मत पाकर भी चुन लिये जाते हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के बुनियादी गुण के विरुद्ध है। इसके अलावा अधिकतर राष्ट्रीय एवं राज्य सरकारें अल्पसंख्यक अथवा अल्पमत वाली सरकारें रही हैं और भारत के बहुसंख्यक मतदाताओं की इच्छा का पूरी तरह प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। इस पुस्तक में पिछले चुनावों के आँकड़ों का विश्लेषण करते हुए भारत में प्रचलित एफपीटीपी व्यवस्था की कमियों को उजागर किया गया है। बेहतर लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए आवश्यक एवं व्यावहारिक चुनाव सुधारों का विश्लेषण करती खोजपूर्ण पुस्तक!
Tags:
Politics;