About Product
लेखक 19 वर्ष की आयु में बी.टेक. की पढ़ाई बीच में छोड़ सफल वेबसाइट और wave of education जैसी हृत्रहृ बना चुके हैं। साथ ही डेढ़ लाख से भी अधिक विद्यार्थियों को जीवन में सफलता और असफलता का फर्क पहचानने का मंत्र देने के लिए सैंकड़ों निःशुल्क सेमिनार आयोजित कर चुके हैं। इनके सेमिनार के कारण छात्रों का जिंदगी के प्रति नजरिया सकारात्मक रूप से बदला है। अनेक राष्ट्रीय समाचार-पत्रों के अनुसार आज वे देश के सबसे कम उम्र के सफल मोटिवेशनल गुरु हैं। कम उम्र में अपार लोकप्रियता और सफलता पाने के बाद उनके इस उपन्यास पर शीघ्र ही हिंदी फिल्म बननेवाली है। उनकी यह पुस्तक ‘happiness ञ्च सक्सेस’ अंग्रेजी के अलावा शीघ्र ही विश्व की अनेक भाषाओं में भी प्रकाशित होगी।
Tags:
Self Help;