About Product
व्यक्ति के जीवन को विभिन्न शक्तियाँ प्रभावित करती हैं। वास्तुशास्त्र एक महत्त्वपूर्ण शक्ति है। अगर किसी व्यक्ति के सितारे बहुत अनुकूल हैं तो वास्तु सिद्धांतों के उल्लंघनजनित विपरीत प्रभाव अधिक सीमा तक महसूस नहीं होते। लेकिन सितारे यदि अनुकूल नहीं हैं तो वे बुरी तरह महसूस होते हैं। वास्तुशास्त्र का गहन अध्ययन और उसकी तार्किक व्याख्या ऐसे सुधार के उपाय सुझाते हैं, जिसमें मुश्किल से कोई संरचनात्मक परिवर्तन शामिल होता है। इसमें अनेक कारकों का ध्यान रखा जाता है; जैसे—कमरों की आंतरिक व्यवस्था, फर्नीचर आदि की स्थिति, वाहनों की पार्किंग, पानी के स्रोत की स्थिति, सीढि़याँ, दरवाजे, खिड़कियाँ आदि। इनमें से किसी कारक को अलग से नहीं देखा जाना चाहिए। प्रस्तुत पुस्तक में पिछले दो दशकों के दौरान विभिन्न लोगों से विचार-विमर्श पर आधारित अकसर पूछे जानेवाले प्रश्नों को संगृहीत किया गया है। यह पुस्तक भवन निर्माताओं एवं वास्तुशिल्पियों के लिए तो लाभदायक सिद्ध होगी ही, उनके लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी, जो वास्तु के विषय में अधिकाधिक जानना चाहते हैं।.
Tags:
History;
Encyclopedia;