About Product
सियाचिन ग्लेशियर को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के बीच निरंतर हो रहे संघर्ष ने पूरे विश्व का ध्यान आकृष्ट किया हुआ है। प्रस्तुत पुस्तक सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के इतिहास व भूगोल को बताने तथा कराकोरम पहाड़ों की शृंखला के एक सुदूरवर्ती कोने में ग्लेशियरों पर अद्भुत सैन्य उद्यम की रोमांचक कथा प्रस्तुत करती है; संघर्ष को प्रभावित करनेवाले रणनीतिक तथा प्रकार्यात्मक विचार-तंतुओं को साथ लाती है। यह सियाचिन मुद्दे पर कई दौर की बातचीत के दौरान भारत तथा पाकिस्तान, दोनों की सैन्य-नीति तथा राजनीतिक परिदृश्य का विश्लेषण करती है। यह उन बाध्यताओं का भी परीक्षण करती है, जो दो दक्षिण एशियाई राष्ट्रों को एक संघर्ष में संलिप्त रखती हैं, जबकि इसकी कोई सैन्य आवश्यकता नहीं है। भारत और पाकिस्तान—दोनों परमाणु शक्ति-संपन्न राष्ट्र बन गए हैं। सन् 1999 में करगिल में एक हिंसक सैन्य संघर्ष हुआ, जो आंशिक रूप से सियाचिन संघर्ष का एक अंग था। यह पुस्तक इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में सियाचिन पर एक दृष्टिकोण स्थापित करने के साथ ही सियाचिन के अंतहीन संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यावहारिक तथा चरणबद्ध समाधान ढूँढ़ निकालने का प्रयास करती है। प्रस्तुत पुस्तक को पढ़कर पाठक सियाचिन की सैन्य व्यवस्था और संघर्ष से संबंधित तथ्यगत, प्रामाणिक व महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे|
Tags:
Indian Army;
Stories;
Theories;