About Product
यह कोश हिंदी का प्रथम सर्वांगीण एवं सचित्र रसायन कोश है, जिसमें रसायन विज्ञान की पारिभाषिक शब्दावली उसके अंग्रेजी पर्यायों के साथ प्रामाणिक रूप में संपादित की गई है । इसमें तत्त्वों तथा उनसे बननेवाले यौगिकों, रसायन विज्ञान के मूलाधार नियमों, सिद्धांतों, प्रक्रमों तथा आभिक्रियाओ का सांगोपांग विवरण अकारादि क्रम में दिया गया है । इस कोश की विशेषता संक्षीप्तता, सुस्पष्टता के साथ चित्रों तथा आरेखों का समावेश, जो अन्यत्र दुर्लभ है । सुविधा की दृष्टि से इस कोश को तीन भागों में विभक्त किया गया है - रासायनिक शब्दावली ( भाग - 1), अकार्बनिक यौगिक ( भाग - 2) त था कार्बनिक यौगिक ( भाग - 3) । यह कोश विज्ञान के छात्रों, अध्यापकों तथा शोधार्थियों के साथ - साथ अन्य सभी जिज्ञासुओं के लिए भी उपयोग्गी सिद्ध होगा ।
Tags:
Science;