About Product
प्रश्न आपके, उत्तर डॉक्टर के व्यक्ति का स्वास्थ्य रोग से तो क्षीण होता ही है, लेकिन रोगों से जुड़ी शंकाओं का समाधान न हो तो अनावश्यक चिंताएँ घर करने लगती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अधिक हानिकारक होती हैं। यह अद्भुत तथ्य है कि यदि रोग संबंधी जिज्ञासाओं का संतोषजनक समाधान नहीं हुआ तो उसका स्वास्थ्य-लाभ व रोग-मुक्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके विपरीत, देखा गया है कि यदि रोगों के विषय में व्यक्ति के मस्तिष्क को परेशान करनेवाले सामान्य सवाल हल कर दिए जाएँ तो जहाँ एक ओर इससे मानसिक तनाव कम हो जाता है वहीं दूसरी ओर रोग का उपचार भी अधिक प्रभावी होता है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर इस पुस्तक में विभिन्न रोगों से जुड़े अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं। पुस्तक में शरीर के सभी प्रमुख भागों, जैसे—हृदय, मस्तिष्क, फेफड़े, जिगर, गुरदा, हारमोन ग्रंथियाँ, त्वचा आदि के रोगों से जुड़े छह सौ से अधिक प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक पाठकों को रोगों के विषय में मानसिक चिंताओं से मुक्त कर सकेगी और उन्हें नीरोग व स्वस्थ रखने में उनका मार्गदर्शन करेगी।
Tags:
Medical;