About Product
शब्द की शक्ति अनंत है, यही कारण है कि शब्द को 'ब्रह्म' की संज्ञा दी गई है। शब्दों की दुनिया निराली है। कुछ-न-कुछ नए शब्द हमारे प्रतिदिन के व्यवहारि में आते रहते हैं। प्रत्येक शब्द का अपना इतिहास होता है। एक शब्द का सटीक व सार्थक उपयोग जहाँ बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करता है, वहीं एक शब्द का गलत और अनुचित प्रयोग आपसी मन-मुटाव और झगड़े का कारण बनता है। आशा है, बालक-बालिकाएँ प्रस्तुत पुस्तक के अध्ययन से लाभ उठाकर अपने शब्द-भंडार का मनोवांछित विस्तार कर सकेंगे तथा शब्द के विभिन्न रूपों एवं प्रयोगों का ज्ञान सम्यक् रूप में कर सकेंगे। -प्रो. शैलेंद्र भूषण -डॉ. निशा गुप्ता|
Tags:
Children Book;