About Product
विश्व के महान्ï गणितज्ञ गणित एक ऐसा विषय है, जिससे कम लोगों को ही लगाव होता है, लेकिन कम-से-कम अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान इस विषय को पूरी तन्मयता के साथ सभी को पढ़ना और समझना होता है, क्योंकि इस विषय की शिक्षा प्राप्त किए बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती। इस पुस्तक में विश्व के कुछ महान् गणितज्ञों के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। विश्व भर में ख्याति प्राप्त गणितज्ञों के आविष्कारों का विस्तृत वर्णन न करते हुए, उनका परिचय मात्र देकर उनके जीवन से संबंधित तमाम जानकारियों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है, जैसे उनका जन्म, माता-पिता, परिवार, शिक्षा-दीक्षा, कॉरियर, जीवन में आने वाली कठिनाइयाँ व उनका संघर्ष, आविष्कार, सम्मान/पुरस्कार आदि। ये कुछ ऐसी जानकारियाँ हैं, जो पाठक को इन महान् गणितज्ञों के और निकट ला देंगी, और वे इनसे प्रेरणा लेकर गणित के विषय में अपनी अभिरुचि और अध्ययन को विकसित कर पाएँगे।
Tags:
Mathematics;
Biography;