About Product
राष्ट्रीय चेतना को चुनौती—कुलदीप चंद अग्निहोत्री भारत और भारतीयता की पहचान को खंडित करने के प्रयास मुहम्मद बिन कासिम के सिंध पर आक्रमण से ही प्रारंभ हो गए थे। सल्तनत एवं मुगल काल के शासकीय प्रयास भी इस दिशा में होते रहे। मतांतरण तो हो ही रहा था, लेकिन इस सब के बावजूद विदेशी इसलामी सत्ता भारतीय समाज के अंतःस्थल को छू न सकी। उसके बाद ब्रिटिश सत्ता के साथ भारत में चर्च आया। जहाँ सत्ता ने भारतीय समाज को निर्जीव कर उसे परस्पर बाँटने के प्रयास किए, वहीं चर्च ने मतांतरण के माध्यम से भारत की राष्ट्रीयता को बदलने का षड्यंत्रकारी आंदोलन छेड़ा। यह प्रक्रिया भारतवर्ष में अभी तक चल रही है। विदेशी चेतना एवं विश्लेषणों से प्रभावित भारत का वर्तमान शासक वर्ग भी कुछ सीमा तक भारत की मूल पहचान को नकारकर इस आंदोलन की सहायता करने लगा। वे शक्तियाँ हिंदू अथवा भारतीय को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास करने लगीं, जिनके अपने भीतर स्वतंत्र चिंतन एवं असहमति के लिए रत्ती भर स्थान नहीं है। भारत की पहचान बदलने एवं राष्ट्रीय चेतना को धुँधला करने के इन्हीं षड्यंत्रों के चलते भारत का विभाजन हुआ। दुर्भाग्य से वही षड्यंत्र अभी भी भारत को भीतर से खोखला करने के प्रयास कर रहे हैं। प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने प्रस्तुत पुस्तक में इन्हीं प्रश्नों पर विस्तार से विचार ही नहीं किया है, बल्कि इससे होनेवाले खतरों की ओर संकेत भी किया है।.
Tags:
Indian History;