About Product
‘दंश’ एक ऐसी नारी की कथा है, जो राजवंश में होनेवाले नारी शोषण का सजीव चित्रण प्रस्तुत करती हैँ दलित तथा निम्न वर्ग की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का प्रशंसनीय चित्रण तो कई औपन्यासिक कृतियों में किया गया है, किंतु आज भी उच्च और कुलीन वर्गों की इन महिलाओं को शारीरिक व मानसिक यातना के किस दौर से गुजरना पड़ता है, यह सच्चाई कम ही लोग जानते हैं। इसी सच्चाई को परत-दर-परत खोलती है यह औपन्यासिक कृति—‘दंश’।
Tags:
Stories;