About Product
मन की भावुकता की गाड़ी पर जब मेरी श्लथ वैचारिकता अपने बचे हुए शब्दों के साथ सैर के लिए निकलती है तो उसी का परिणाम होती है मेरी कविताएँ। वस्तुतः इन कविताओं में से प्रत्येक मेरे जीवन के अकाव्यात्मक सत्य का काव्यात्मक वक्तव्य है। वस्तुतः इनका प्रयोजन और इनकी उत्पत्ति का कारण भिन्न है, इनके जन्म के समय की स्थितियाँ भी एकदम बदली हुईं। मेरे स्वतंत्र मूड की कविताएँ यदि अवकाश के क्षणों का ‘उत्पाद’ हैं तो खबरदार कविताएँ व्यस्त क्षणों का ‘उत्पाद’। वे यदि ‘हैपेनिंग’ है तो ये ‘डूइंग’, वे यदि अनायास हैं तो सायास।.
Tags:
Literature;
Poetry;