About Product
डेवी डेसिमल वर्गीकरण (डी.डी.सी. या डी.सी.) न केवल विश्व की सर्वप्रथम पुस्तकालय वर्गीकरण प्रणाली है बल्कि यह विश्व की सर्वाधिक प्रचलित वर्गीकरण प्रणाली भी है । दुनिया के लगभग एक सौ पचास देशों के बहुसंख्यक पुस्तकालयों में इस प्रणाली के आधार पर पुस्तकों का वर्गीकरण किया जाता है । भारत में भी यह प्रणाली सर्वाधिक प्रचलित है तथा पुस्तकालय विज्ञान के पाठ्यक्रमों में इस प्रणाली का अध्ययन सम्मिलित है । यद्यपि यह प्रणाली अत्यंत सरल है; फिर भी इसके प्रावधानों से परिचित हुए बिना केवल सारणियों आदि के आधार पर वर्गीकरण का कार्य संपन्न नहीं किया जा सकता । प्रस्तुत पुस्तक में सरल भाषा और सुबोध शैली में डी.डी.सी. के प्रावधानों का सोपानिक वर्णन प्रस्तुत किया गया है । विश्वास है, यह पुस्तक डी.डी.सी. के पठन-पाठन में उपयोगी सिद्ध होगी ।
Tags:
Art;
Language;