About Product
सोलह आने सच ऐसी सोलह कहानियों का संग्रह है, जिन पर सच्ची कथाएँ होने का भ्रम होता है। सभी कहानियों का मूल भाव आज के युग में धूमिल होते संबंधों की बारीकियाँ हैं, जो पाठक के हृदय को छूकर कभी उसकी आँखें नम करती हैं, कभी चेहरे पर मुसकान लाती हैं तो कभी मन को विचलित कर देती हैं। कहानियों की पृष्ठभूमि कहीं छोटा सा शहर है, तो कहीं तेज जीवन शैलीवाला महानगर; परंतु एक बात जो समान रूप से हर कहानी का मुख्य आकर्षण है—वह है लेखन की शैली, जो इतनी रोचक है कि थोड़ी ही देर में हर कहानी आप-बीती लगने लगती है। ये कहानियाँ ऐसा दर्पण हैं, जिनमें हर पाठक को कहीं-न-कहीं अपना चेहरा दिखाई देगा। इस कहानी संग्रह की एक अनूठी विशेषता यह भी है कि हर कहानी में एक रोमांच का पहलू है, जो पाठक की उत्सुकता को अंत तक बनाए रखता है। मानव मूल्यों, अभिलाषाओं, नियति, साहस, बलिदान, प्रेम, परिश्रम और संघर्ष की ये कहानियाँ एक बार आप पढ़ना आरंभ करेंगे, तो समाप्त करके ही दम लेंगे।.
Tags:
Stories;