About Product
वायु सेना में सक्रिय योगदान देने के इच्छुक महत्त्वाकांक्षी नवयुवक एवं नवयुवतियों के लिए यह उपन्यास एक सुनहरा अवसर है, विशेष रूप से इसलिए भी, क्योंकि यह वायुयोद्धाओं के रैंक क्रम की सहज जानकारी के संग वायु सेना की विभिन्न शाखाओं; जैसे—फ्लाइंग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉजिस्टिक्स, प्रशासन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, फाइटर कंट्रोल इत्यादि का परिचय देने में भी सक्षम रहा है। इसके अतिरिक्त वायु सेना में प्रयुक्त विभिन्न सेरेमोनियल व फील्ड ड्रेस, प्राथमिक तथा अतिरिक्त सेवाओं, महिला अधिकारियों की भूमिका, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी उपक्रमों तथा सुविधाओं, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान वायु सेना का योगदान, वायुयोद्धाओं को प्रदत्त आर्थिक सुविधाओं तथा उच्च शिक्षा के अवसरों, नवीन वैपन प्लेटफॉर्म व तकनीकी परिवर्तनों की जानकारी, विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों के परिचय के साथ-साथ वर्तमान संचार व तकनीकी परिदृश्य में वायुयोद्धाओं हेतु आवश्यक बढ़ती सजगता व सतर्कता का संदेश देने में भी यह वास्तव में उल्लेखनीय प्रयास है। इस उपन्यास को पढ़ना जहाँ वायु-योद्धाओं के लिए आनंददायक अनुभव है, वहीं नई पीढ़ी के कर्णधारों के लिए वायु सेना के जीवन की एक झलक व उसके करीब आने का एक माध्यम है। निमिष के द्वारा लिखित यह उपन्यास, वायु सेना की विविध जानकारियों को राष्ट्रभाषा हिंदी में प्रस्तुत एक नवीन प्रयास के रूप में गिना जा सकता है|
Tags:
Novel;