About Product
एक जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता, प्रखर पत्रकार तथा मुद्दों एवं नैतिक मूल्यों की राजनीति करनेवाले गंभीर व्यक्तित्व के स्वामी श्री सरयू राय ने बिहार में अपने जीवन का काफी लंबा हिस्सा व्यतीत किया। हालाँकि वर्ष 2000 में बिहार राज्य के पुनगर्ठन के बाद उन्होंने नवगठित राज्य झारखंड को अपनी राजनीतिक कर्मभूमि के रूप में चुना, मगर बिहार में आज भी श्री सरयू राय आर्थिक और सामाजिक विषयों के ऐसे विशेषज्ञ के रूप में सराहे और याद किए जाते हैं, जिनके कार्यों और उपलब्धियों ने वहाँ की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर गहरा और स्थायी प्रभाव छोड़ा है। संप्रति झारखंड मंत्रिपरिषद् में संसदीय कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री हैं। इस पुस्तक में श्री सरयू राय के अभिनंदन समारोह के दौरान वक्ताओं के उद्बोधन को संपादित कर प्रस्तुत किया गया है। इसके अतिरिक्त समारोह में वक्ताओं के भाषण के क्रम में आए विभिन्न संदर्भों और तथ्यों को भी संकलित कर पुस्तक में विभिन्न अध्यायों के रूप में शामिल किया गया है। ये संकलन बिहार के समसामयिक राजनीतिक और आर्थिक-सामाजिक इतिहास का एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जो अलग-अलग समय में श्री सरयू राय के आलेखों, पत्रों, रिपोर्ट, बिहार विधान मंडल में उनके भाषणों एवं अखबार में कॉलम आदि के रूप में हैं। यह पुस्तक बिहार तथा झारखंड के विषय में अभिरुचि रखनेवाले सुधी पाठकों, रचनाकारों, राजनीतिज्ञों तथा राजनीतिशास्त्र के शोधार्थियों के लिए रुचिकर, ज्ञानवर्धक एवं लाभप्रद सिद्ध होगी।.
Tags:
Biography;
Inspiration;