About Product
इंटरनेट ने हमारी दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है। अब हर सूचना; हर जानकारी हमारी उँगलियों पर है। ऐसे में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों ने मीलों दूर बैठे लोगों को आपस में इस प्रकार जोड़ दिया है; मानो वे उनके परिवार के ही सदस्य हों। ये सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटें अपने दोस्तों; परिचितों व संबंधियों से संपर्क बनाए रखने तथा अपनी रोजमर्रा की खुशियाँ आपस में बाँटने का सबसे बड़ा स्थान हैं; जहाँ हर कोई अपने दिल की बात कह सकता है। मार्क जुकरबर्ग एक ऐसा नाम; जो विश्व भर के अरबों लोगों के दिलों पर ही नहीं; बल्कि दिमाग पर भी इस कदर छाया हुआ है कि लोग उन्हें अपना मित्र; अपना भाई; अपना पुत्र; अपना आदर्श; अपना सपना और न जाने क्या-क्या समझने लगे हैं। वही मार्क; जिन पर विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय हार्वर्ड से ‘ड्रॉप आउट’; यानी छोड़ देने का ठप्पा लगा और वह भी सिर्फ इसलिए कि वे समाज के लिए कुछ करना चाहते थे और उसी का नतीजा है—फेसबुक।
Tags:
Biography;