About Product
नैनो टेक्नोलॉजी विज्ञान आज जीवन के किसी भी क्षेत्र से अछूता नहीं रह गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शैशवास्था के बावजूद नैनो प्रौद्योगिकी एक महत्त्वपूर्ण विषय बनकर उभर रही है। वस्तुत: नैनो टेक्नोलॉजी पदार्थों के अणुओं एवं परमाणुओं के परिचालन की एक नवीन तथा क्रांतिकारी तकनीक है। मापन के संदर्भ में ‘नैनो’ एक अरबवें हिस्से को निरूपित करता है। अत: एक नौनोमीटर कितना सूक्ष्म होता है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यह आलपिन की घुंडी के दस लाखवें हिस्से के बराबर होता है। नैनो टेक्नोलॉजी से पारमाणविक आकार के अत्यंत सूक्ष्म यंत्रों एवं युक्तियों आदि का विनिर्माण किया जा सकता है। प्रस्तुत पुस्तक में नैनो प्रौद्योगिकी से संबंधित सभी पहलुओं, विशेषत: इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कालानुक्रम, नैनो विज्ञान, नैनो कण, इसकी उपयोगिता, नैनो युक्तियाँ, नैनो प्रौद्योगिकी एवं माइक्रो इलेक्ट्रॉनिकी इत्यादि विषयों पर अद्यतन जानकारी अत्यंत बोधगम्य भाषा में प्रसंगानुकूल चित्रों सहित प्रदान की गई है। आशा है, यह पुस्तक विद्यार्थियों, विषय-विशेषज्ञों, शोधार्थियों, इंजीनियरों, वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों के साथ-साथ जनड़सामान्य के लिए भी महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी सिद्ध होगी।.
Tags:
Technology;