About Product
श्रीहरि नाम महिमा—डॉ. विद्याविंदु सिंह ब्रह्मांड और टेलीस्कोप—काली शंकर/ टी.एन. उपाध्याय टेलीस्कोप अथवा दूरबीन खगोल विज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक आश्चर्यजनक अनुसंधान और करिश्मा रहा है तथा ‘टेलीस्कोप’ शब्द की उत्पत्ति ग्रीक सभ्यता से हुई, जहाँ उसे ‘टेलीस्कोपस’ के नाम से संबोधित किया जाता है जिसका अर्थ होता है—‘दूर देखना’। टेलीस्कोप अथवा दूरबीन खगोल विज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक आश्चर्यजनक अनुसंधान और करिश्मा रहा है तथा ‘टेलीस्कोप’ शब्द की उत्पत्ति ग्रीक सभ्यता से हुई, जहाँ उसे ‘टेलीस्कोपस’ के नाम से संबोधित किया जाता है जिसका अर्थ होता है—‘दूर देखना’। आज ब्रह्मांड के प्रेक्षण में ‘टेलीस्कोप’ ने एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा निभा रही है। इसीलिए विशालकाय टेलीस्कोपों—एरीकिबो, रेडियो टेलीस्कोप, रतन-600, इफेल्सबर्ग, ग्रीन बैंक टेलीस्कोप, केक टेलीस्कोप इत्यादि पृथ्वी में विभिन्न स्थलों पर स्थापित की गई हैं। खगोलिकी प्रेक्षण की सुग्राहकता और प्रभावीपन को और अधिक बढ़ाने तथा प्रेक्षण विभेदन को उच्च कोटि का बनाने के उद्देश्य से अनेक टेलीस्कोपें अंतरिक्ष में भी स्थापित की गई हैं, जैसे—हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप, चंदा एक्स-किरण प्रेक्षणशाला, ग्लास्ट, स्पाइजर टेलीस्कोप, कोरोट इत्यादि। भविष्य में स्थापित की जानेवाली पृथ्वी स्थित प्रेक्षणशालाओं—स्क्वायर किलोमीटर ए रे (एस.के.ए.) और आउल टेलीस्कोप तथा अंतरिक्ष स्थित प्रेक्षणशाला जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप और भी महान् प्रेक्षण करने वाली हैं।.
Tags:
Technology;
Engineering;