About Product
इस पुस्तक में लेखक डॉ. राजीव आर. ठाकुर ने बहुत ही सरलता से रूक्च्न से संबंधित सभी बारीकियों का विवरण दिया है, जो पाठकों के लिए काफी उपयोगी होगा। नामांकन से लेकर पाठ्यक्रम की पढ़ाई-लिखाई, व्यक्तित्व निर्माण एवं प्लेसमेंट की तैयारी, व्यक्तिगत मूल्यों तक की चर्चा की है। इस पुस्तक की एक विशेषता इसमें संकलित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की राय हैं, जो लेखक की अपनी राय और अनुभव से अलग प्रस्तुत की गई हैं। कुल मिलाकर ‘रूक्च्न मेरी मंजिल’ ने अपनी मंजिल पाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। छात्रों एवं अभिभावकों के अलावा यह पुस्तक कोचिंग इस्टीट्यूट, अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों, प्लस टू स्कूलों में काफी उपयोगी सिद्ध होगी, खासकर उन छोटे शहरों में, जहाँ अब भी सूचना एवं अनुभव का खासा अभाव है। छात्रों में भी वैसे छात्र जो अभी मैनेजमेंट को कॅरियर बनाना चाहते हैं और वैसे छात्र, जो अभी 12वीं या अंडर ग्रेजुएशन में हैं और उन्हें अपना मार्ग चुनना है, दोनों के लिए ही यह पुस्तक लाभप्रद होगी। पुस्तक में बताई गई बातें छात्रों को मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने में काफी मदद करेंगी और उन्हें सफल बनाएँगी। छात्रों के अलावा माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों के लिए भी यह पुस्तक उपयोगी रहेगी।.
Tags:
MBA;
Self Motivation;