About Product
न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद (अ.प्रा. न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय) जन्म 1 जनवरी, 1944 को बेगूसराय (बिहार) के ग्राम एवं डाकघर-शालिग्रामी, साहेबपुर कमाल में। शिक्षा बी.ए.बी.एल., भागलपुर विश्वविद्यालय, 1966 धारित पद बिहार न्यायिक सेवा के अंतर्गत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विधि परामर्शी-सह-विधि सचिव, बिहार सरकार के रूप में सेवा। तत्पश्चात् न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय के रूप में कार्य करने का अनुभव। सन् 2008 से 2013 तक बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य रहे। तत्पश्चात् 2013-2016 तक बगहा पुलिस गोली कांड के न्यायिक जाँच आयोग के अध्यक्ष रहे। बिहार न्यायिक सेवा संघ (BJSA) के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में संरक्षक (Petron)। वर्तमान में अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ (AIJA) के अध्यक्ष। संपर्क 'शिवालय', सांईचक, डाकघर, अनीसाबाद, पटना-2 मो.: 9431024779
Tags:
General knowledge;
Law;