About Product
स्वतंत्रता-प्राप्ति के छठे दशक में भी आज भारत विश्व के अन्य देशों के साथ अपने संबंधों को लेकर चौराहे पर खड़ा है। विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं में एक होने के कारण भारत को वैश्विक मंच पर एक विशेष सम्मान प्राप्त है, जिसकी कुछ गिने-चुने देशों द्वारा ही बराबरी की जा सकती है। यह पुस्तक भारतीय विदेश नीति की बहुआयामी दृष्टि को सामान्य जन तक पहुँचाने का एक प्रयास है। ऐसे समय में जब भारत एक सुपर पावर के रूप में उभर रहा है—लगभग चीन के समकक्ष, लोग भारत की सामरिक, आर्थिक, कूटनीति तथा मुख्य रूप से विदेश नीति के बारे में जानने के उत्सुक हैं। इस पुस्तक में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ भारत के संबंध; रूस, चीन और भारत को मिलाकर बनानेवाले सामरिक त्रिकोण के विचार, भारत का परमाणु सिद्धांत तथा उभरनेवाले नागरिक सैन्य संबंधों पर प्रभाव, प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली पर भारत की स्थिति, भारत का ईरान और इजराइल के साथ संबंध तथा ऊर्जा व सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की तलाश आदि विषयों पर व्यापक प्रकाश डाला गया है। भारत की विदेश तथा सुरक्षा नीति को गहराई से जानने-समझने में सहायक एक पठनीय पुस्तक।.
Tags:
International Relations and Politics;
Politics;
Security;
India;