About Product
जीवन-प्रेमियों के लिए अध्यात्म-विज्ञान जीवन कितना अमूल्य और दुर्लभ है, हमारी समझ में क्यों आता नहीं? जीवन जीने की अभीप्सा एवं अभिलाषा, हमारे भीतर क्यों प्रज्वलित होती नहीं? हमारे जीवन की बागडोर किसके हाथ में है, यह ज्ञान कोई हमें क्यों देता नहीं? अध्यात्म के बिना जीवन निरर्थक है, कोई हमें यह क्यों समझाता नहीं? अध्यात्म बुढ़ापे की कोई प्रवृत्ति नहीं है, यह सत्य जोर-शोर से क्यों पुकारा जाता नहीं? अध्यात्म को जीवन से अलग नहीं किया जा सकता है, यह रहस्य हमें कोई क्यों बतलाता नहीं? शरीर का विज्ञान सभी सीखते हैं, मन का विज्ञान कुछ ही लोग सीखें! जीवन का विज्ञान सभी क्यों न सीखें?.
Tags:
Fiction;