About Product
पहाड़, नदियाँ, कल-कल बहता पानी, पानी से बिजली और बिजली से समृद्धि व संपन्नता: यह सपना अधिकांश पहाड़ी राज्यों ने स्वतंत्रता के बाद कई दशकों तक देखा है। बीतते समय के साथ पानी से बिजली अन्य ऊर्जा साधनों की तुलना में महँगी होने लग पड़ी है। यदि इस संसाधन का उपयोग बहुत पहले हो जाता तो बात और थी। भविष्य में निरंतर इसकी संभावनाएँ धूमिल होती जाएँगी। नदियों में बहते इस सोने का स्थानीय लोगों व अर्थव्यवस्था को लाभ क्यों नहीं हुआ—इसका विस्तृत विवेचन करने की जरूरत है। यह पुस्तक इस दिशा में एक गंभीर प्रयास है कि सपने को साकार होने के मार्ग पर क्या एवं किस प्रकार के अवरोध आए हैं। पानी से बिजली का त्वरित दोहन करने की प्रक्रिया में क्या बाधाएँ हैं तथा उनका निदान क्या हो सकता है, उसके लिए ही यह पुस्तक एक प्रयास है। सर्वोपरि बात यह है कि पुस्तक का लेखक व्यवस्था एवं प्रक्रियाओं में सुधार कैसे हो—इस पर अपनी ऊर्जा केंद्रित करके निकट भविष्य में इस सपने को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। यह पानी से बिजली पैदा करने के इच्छावान निजी निवेशकों के लिए भी एक मार्गदर्शक की भूमिका प्रस्तुत करने का एक विनम्र प्रयास है|
Tags:
Electrical;
General knowledge;