About Product
मधु कोड़ा लूट राज—श्री सरयू राय प्रस्तुत पुस्तक झारखंड के मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार से हासिल किए गए अवैध धन को हवाला के जरिए विदेश ले जाने, स्वीडिश होल्डिंग कंपनी में डालने, इस कंपनी को नास्डाक में सूचीबद्ध करने, उद्योग लगाने की साजिश रचने के बारे में एक प्रामाणिक दस्तावेज है। श्री कोड़ा सितंबर 2006 से अगस्त 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। इस अवधि में झारखंड भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया। कमीशनखोरी द्वारा अरबों रुपए की नाजायज वसूली हुई। अवैध धन को वैध करने के लिए 100 से अधिक कंपनियाँ बनाई गईं। ई-बैंकिंग के माध्यम से काले धन को विदेश में स्थानांतरित किया गया। सरयू राय ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया, इसके अंतरराष्ट्रीय आयाम को उजागर किया, विधानसभा में और उसके बाहर भ्रष्टाचार का यह मामला उठाया। परंतु राज्य और केंद्र सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया। उच्च न्यायालय के निर्देश पर आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय ने जाँच की तो आरोप सही पाए गए। अब इसकी जाँच सी.बी.आई. कर रही है। यह पुस्तक मधु कोड़ा लूट राज के विविध आयाम और इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति की नामी-गिरामी कंपनियों की संलिप्तता को उजागर करती है।.
Tags:
Political;