About Product
सपनों को साकार करना था जिसका मूल उद्देश्य ‘‘यदि जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हो तो उस पर हमेशा केंद्रित रहो।’’ ये शब्द किसी और के नहीं बल्कि कल्पना चावला के थे। इसी को उन्होंने अपने जीवन का मूलमंत्र बनाया था। इसी पर वह दृढ़ रहीं और वहाँ पहुँचीं; जहाँ के बारे में सोचने में भी लोगों को डर लगता है। वह हमेशा उन अनगिनत लोगों को याद आती रहेंगी; जो उनकी तरह नई मंजिल हासिल करने; सीमाओं को लाँघने और अपने बनाए नियम के अनुसार जीवन जीना चाहते हैं। इसके अलावा कई ऐसी चीजें हैं; जो आज भी कल्पना की यादें ताजा करती हैं। उनके भाई मानते हैं कि उनकी बहन जीवित है। वह सितारा बनकर आज भी चमक रही है।
Tags:
Autobiography;
Biography;