About Product
एक बार कृष्णभक्त सूरदास से पूछा गया कि किसकी कविता श्रेष्ठ है। सूर ने कहा कि मेरी। फिर प्रश्नकर्ता ने पूछा कि तुलसी की कविता कैसी है? सूर का उत्तर था—तुलसी की कविता कहाँ है? वह तो मंत्र हैं; सिद्ध मंत्र। वास्तव में तुलसीदास महाकवि और सिद्ध संत थे। वेद; पुराण आदि का उन्होंने गंभीर अध्ययन किया था। उनका स्वभाव लोक कल्याणकारी था। उनमें महान् कवि केसमस्त गुण विद्यमान थे।
Tags:
Autobiography;
Literature;