About Product
मदाम भीकाजी कामा एक तेजस्वी; निर्भीक तथा ठोस विचारोंवाली क्रांतिकारी महिला थीं। उनका जन्म 24 सितंबर; 1861 को बंबई के एक प्रतिष्ठित पारसी व्यापारी सोहराबजी फ्रामजी पटेल की पुत्री के रूप में हुआ था। भीकाजी के आठ भाई-बहन और थे। माता-पिता ने भरे-पूरे परिवार में भीकाजी कामा का लालन-पालन बड़े ही लाड़-प्यार से किया। घर पर सभी लोग प्यार से उन्हें ‘मुन्नी’ कहकर पुकारते थे।
Tags:
Biography;