About Product
प्रदूषण ' आज विश्वव्यापी समस्या है । वर्तमान समय में प्रदूषण ने वैज्ञानिकों का जितना ध्यान आकर्षित किया है उतना अन्य किसी विषय ने नहीं किया । बढ़ते हुए औद्योगिकीकरण, रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशियों के प्रयोग ने मृदा (मिट्टी) तक को प्रदूषित कर दिया है । यदि जीवनदायिनी मृदा ही प्रदूाषत हो गई तो समस्त जीवित प्राणी प्रभावित हुए बिना नहीं रहेंगे और उनका जीवन खतरे में पड़ जाएगा । अत: आज आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रदूषण के विषय में जानकर हो । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर मृदा प्रदूषण ' पुस्तक तैयार की गई है । इसमें मृदा की प्रकृति, उसको प्रदूषित करनेवाले कारकों तथा प्रदूषण को कम करने की विधियों का वैज्ञानिक आधार पर विवेचन किया गया है । पुस्तक की भाषा बोधगम्य है तथा यथास्थान चित्र भी दिए गए हैं । विद्यार्थियों तथा साधारण जनों के लिए पुस्तक समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगी ।
Tags:
Environmental Studies;
Nature;