About Product
जनसंचार के पाठ्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार के पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ाए जाते हैं। ऐसे भी विश्वविद्यालय एवं संस्थान हैं, जहाँ जनसंचार पर ही पाठ्यक्रम हैं। जनसंचार के अध्ययनशील विद्यार्थियों एवं कर्मियों के लिए अंग्रेजी भाषा में कई पुस्तकें उपलब्ध हैं; लेकिन अधिकांश पुस्तकें विदेशी लेखकों द्वारा लिखी गई हैं। उनमें उनके देश, समाज और कालखंड का विवरण होने से वे भारतीय परिस्थितियों में अपनी सार्थकता सिद्ध नहीं कर पातीं। भारतीय लेखकों का रुझान इस ओर कम होने से हिंदी में जनसंचार विषय पर पुस्तकों का बहुत अभाव है। इसलिए इस पुस्तक का इस संदर्भ में महत्त्व बढ़ जाता है। इसे सहज-सरल भाषा में लिखा गया है, ताकि विद्यार्थी एवं जनसंचार कर्मी पढ़ते ही इसे आत्मसात् कर सकें। इस पुस्तक की दूसरी विशेषता यह है कि इस विषय के पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए इसमें जनसंचार के हर पहलू का विश्लेषण गहराई के साथ किया गया है। हिंदी भाषा में जनसंचार का अध्ययन करनेवालों के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
Tags:
Communications;
Telecommunication;