About Product
स्तुत पुस्तक में पुस्तकालय वर्गीकरण सिद्धांत के विभिन्न पक्षों का सरल हिंदी भाषा में विवरण उपस्थित किया गया है । वर्गीकरण को पुस्तकालय की आधारशिला माना गया है । वर्गीकरण तथा वर्गीकरण प्रणालियों के निर्माण का कार्य पहले व्यावहारिक ज्ञान और परंपरागत अनुभव के आधार पर संपन्न किया जाता था । इस कार्य के लिए पहले किसी सुप्रतिपादित सिद्धांत का प्रत्यक्ष सहारा नहीं लिया जाता था । उदाहरणस्वरूप; अपने प्रारंभिक रूप में डेसिमल वर्गीकरण प्रणाली तथा लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस वर्गीकरण प्रणाली का निर्माण किन्हीं ठोस सिद्धांतों के आधार पर नहीं किया गया था । परंतु बाद में यह महसूस किया गया कि ज्ञान-जगत् के गहन अध्ययन एवं सुप्रतिपादित सिद्धांतों के अभाव में निर्मित कोई वर्गीकरण पद्धति ज्ञान-जगत् के दबाव को सहन करने में सक्षम नहीं हो सकती । वस्तुत: नई वर्गीकरण प्रणालियों के निर्माण तथा वर्तमान वर्गीकरण प्रणालियों के संशोधन के लिए पुस्तकालय वर्गीकरण के सिद्धांतों का अध्ययन अत्यंत आवश्यक है । यह अध्ययन वर्गीकरण प्रणाली प्रणेताओं तथा वर्गीकारों-दोनों के लिए समान रूप से महत्त्वपूर्ण है । प्रस्तुत पुस्तक में वर्गीकरण सिद्धांत के विभिन्न पक्षों; यथा-ज्ञान एवं विषय-जगत् की प्रकृति, विषय निर्माण की विधियाँ, वर्गीकरण की प्रणालियाँ एवं उनकी प्रजातियाँ सामान्य एकल, वर्गीकरण की युक्तियाँ आदि का समीचीन विवरण प्रस्तुत किया गया है । इसका अध्ययन पुस्तकालय विज्ञान के शिक्षार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा ।
Tags:
Library and Information Science;
Science;