About Product
स्वामी सहजानंद सरस्वती विकास सेवा संस्थान’ को बने तीस वर्ष से अधिक हो गए हैं। कहना न होगा कि स्थापना काल से ही यह संस्थान अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन एवं संरक्षण में स्वामीजी की भावनाओं के अनुरूप किसानमजदूरों के कल्याण हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित एवं समर्पित रहा है। इस क्रम में किसान के बच्चों को शिक्षार्जन हेतु आर्थिक सहायता देने, उच्च न्यायालय में लड़ाई लड़कर 16 सरकारी गन्ना मिलों में किसानों के गन्ना मूल्य की लंबित राशि ब्याज सहित दिलवाने, किसान रथ के माध्यम से राज्य के 162 प्रखंडों में भ्रमण कर ‘कृषकजागृति अभियान’ चलाने, राज्य मुख्यालय में स्वामीजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने, स्वामीजी की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की सरकारी घोषणा कराने आदि कार्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त स्वामीजी के उदात्त आदर्शों को चिंतन और लेखन के स्तर पर जीवंत रखकर उसके प्रचारप्रसार हेतु अनेक बौद्धिक कार्यक्रम और आयोजन भी किए जाते रहे हैं। निश्चित रूप से स्वामीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती:अमृतकलश’ का प्रकाशन अत्यंत ही प्रशंस्य एवं शलाघ्य प्रयास है। आशा है, यह स्वामीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विविध आयामों को उद्घाटित करने में कारगर सिद्ध होगा।
Tags:
Religious;