About Product
REET स्तर प्रथम की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम में उतीर्ण या अध्ययनरत होना चाहिए एवं REET स्तर द्वितीय के लिए एक वर्षीय बीएड पास या द्विवर्षीय बीएड में अध्ययनरत होना चाहिए। REET परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित नही किया जाता है। एवं 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है जो 3 साल तक मान्य होता है। पुस्तक में समाहित प्रैक्टिस सेट्स को संपादक समूह द्वारा विगत वर्ष के प्रश्नपत्रों का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण करने के पश्चात् बनाया गया है, जो परीक्षा हेतु अभ्यास करने में अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत सहायक होंगे।REET BEST BOOKS 2021 FOR LEVEL 1 EXAMS
Tags:
NCERT;
Environmental Studies;