About Product
प्रस्तुत वित्तीय लेखांकन Financial Accounting पुस्तक का नवीन, संशोधित एवं परिमार्जित संस्करण प्रस्तुत करते हुए मुझे अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। पुुस्तक की विशिष्टताएं: विषय-सामग्री को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार व्यवस्थित एवं विन्यासित किया गया है। पुस्तक की भाषा-शैली को अत्यन्त सरल रखा गया है तथा शीर्षकों एवं विन्यासित किया गया है। संख्यात्मक प्रश्नों को सरलता से कठिनता की ओर क्रमबद्ध रूप में अनुविन्यासित करने का प्रयत्न किया गया है। उदाहरणों एवं प्रश्नों को समान क्रम में रखा गया है, जिससे विद्यार्थी उदाहरणों के आधार पर प्रश्न हल करता रहे। सभी उदाहरणों एवं प्रश्नों को हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनोें भाषाओं में दिया गया है, जिससे उन्हें अधिकाधिक स्पष्टता से समझा जा सके। प्रश्नों के चयन में बी. काॅम. के स्तर को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। विश्वविद्यालय के नवीनतम प्रश्न-पत्रों के प्रश्नों का यथास्थान समावेश किया गया है। पुस्तक के इस संशोधित संस्करण की उल्लेखनीय विशेषता यह है कि कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुरूप निम्नलिखित अध्यायों को पुनः तैयार किया गया है: वित्तीय विवरणों का तैयार करना वित्तीय विवरणों का विश्लेषण एवं निर्वचन साझेदारी का संयुक्त स्कन्ध प्रमण्डल में परिवर्तन तथा साझेदारी व्यवसाय की बिक्री अंशांे का निर्गमन, हरण, पुनर्निर्गमन एवं पुनर्खरीद पुस्तक के इस संस्करण में किराया-क्रय पद्धति एवं साझेदारी विघटन से सम्बन्धित सभी अध्यायों को पूर्णतः नए सिरे से लिखा गया है। पुस्तक के इस संस्करण को पूर्णतः संशोधित किया गया है।
Tags:
B.Com;
Finance;